‘सिंघम अगेन’ की 27वें दिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से भी कम कमाई, करोड़ में खेल रही ‘भूल भुलैया 3’
अजय देवगन की मल्टीस्टारर ‘सिंघम अगेन‘ जिस धमक के साथ बॉक्स ऑफिस पर आई थी, अफसोस कि वह उतनी ही बुरी तरह से पिछड़ गई है। दिवाली के मौके पर रिलीज रोहित शेट्टी के ‘कॉप यूनिवर्स’ की यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई है। बुधवार को 27वें दिन हाल यह है कि विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने भी ‘सिंघम अगेन’ से अधिक कमाई की है। जबकि कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3‘ अभी भी करोड़ों में कारोबार कर रही है। इसी तरह अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’ भी डिजास्टर बन चुकी है।