सीनियर नेशनल फुटबॉल टीम में माओवाद प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ी और कोच करेंगे प्रदेश की टीम का प्रतिन्धित्व

बीजापुर । ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 29वीं सीनियर वुमेन्स नेशनल फुटबॉल चौंपियनशिप का आयोजन राजस्थान में 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की टीम भी भाग ले रही है। 25 सदस्यी छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम 3 अक्टूबर को राजस्थान के लिये रवाना होगी जहां छत्तीसगढ़ टीम का पहला मैच 6 अक्टूबर को राजस्थान से 8 अक्टूबर को उत्तराखंड से एवं 10 अक्टूबर को पंजाब से मैच होगा। छत्तीसगढ़ की टीम में डीएफए बीजापुर की दो खिलाड़ियों ईशा कुड़ियम एवं जानवी साहू का भी चयन हुआ है। हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी बीजापुर फुटबॉल अकादमी की कोच ज्योति यादव को दी गई है। ज्योति यादव ने नवंबर 2021 में बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में एनआईएस कोच के रूप सेवा प्रारंभ की उनकी कोचिंग का फायदा जल्द ही अकादमी के बच्चो को मिलने लगा अभी तक सभी वर्गों को मिलाकर लगभग 30 बच्चों ने ओपन नेशनल फुटबॉल चौंपियनशिप में भाग ले लिया है। 2022 में बीजापुर फुटबॉल अकादमी की कोच ज्योति यादव की अगुवाई में आसाम में आयोजित जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप में पहली बार छत्तीसगढ़ की जूनियर गर्ल्स फुटबॉल टीम ने फाईनल राउंड के लिये क्वालीफाई किया था जिसमें बीजापुर फुटबॉल अकादमी की चार खिलाड़ी भी सम्मिलित थे। 2023 में झारखंड में आयोजित पहली जनजातीय खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ की महिला फुटबॉल टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया था जिसमे बीजापुर फुटबॉल अकादमी की तीन खिलाड़ी भी शामिल थी। 2024 में यूथ गेम खेलो इंडिया जो कि चेन्नई में आयोजित थी जिसमें छत्तीसगढ़ की जूनियर बालिका फुटबॉल टीम ने भाग लिया था इस टीम में भी बीजापुर फुटबॉल अकादमी की तीन खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम की सदस्य थी।

अकादमी की खिलाड़ी बिंदु तेलम इंडियन वुमेन्स लीग में भाग लेने वाली बीजापुर की पहली खिलाड़ी थी जिहोंने छत्तीसगढ़ से क्वालीफाई दुर्ग की एमजीएम एंबुश टीम की सदस्य के रूप में कोलकाता में आयोजित आईडब्ल्यूएल में भाग लिया। जिला के कलेक्टर संबित मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार, खेल प्रभारी नारायण प्रसाद गवेल के द्वारा टीम को हार्दिक बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक कुमारी ज्योति यादव भारतीय खेल प्राधिकरण से कोचिंग डिप्लोमा प्राप्त एनआईएस कोच एवं एफसीसी लाईसेंस कोच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button