सूर्यकुमार भी रणजी ट्रॉफी में उतरेंगे:8 फरवरी को मुंबई का हरियाणा से क्वार्टर फाइनल

भारतीय टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुंबई के लिए खेलेंगे। उनके अलावा, शिवम दुबे भी खेलते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों ने टूर्नामेंट के इस सीजन में एक-एक मैच खेला है।

42 बार की चैंपियन मुंबई का सामना क्वार्टर फाइनल में हरियाणा से होगा। यह मुकाबला लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में 8 फरवरी से खेला जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी इस सीजन रणजी ट्रॉफी खेले थे।

मेघालय को हराकर नॉकआउट में पहुंची मुंबई

मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई के साथ ग्रुप-ए से नॉकआउट में जगह बनाने वाली जम्मू-कश्मीर दूसरी टीम है।

महाराष्ट्र के खिलाफ खेले थे सूर्या

सूर्या रणजी के पहले लेग में अक्टूबर में महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा थे। महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में सूर्या पहली पारी में 7 रन ही बना सके थे, दूसरी पारी में बैटिंग नहीं आई थी। वहीं, दुबे जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच का हिस्सा थे। इस मैच में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे। मुंबई की टीम यह मैच हार गई थी।

खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं सूर्या

सूर्यकुमार खराब फार्म से जुझ रहे है। उन्होंने हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांच मैचों में 5.60 के औसत से 28 रन बनाए। सूर्यकुमार इस दौरान दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे। हालांकि इनकी कप्तानी में टीम टी-20 सीरीज 4-1 से जीती।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button