सूर्या की कप्तानी भारत के ये 11 सूरमा लंका में लगाएंगे आग, देखें कैसी होगी प्लेइंग XI

पल्लीकल: भारत-श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज पल्लीकल में शनिवार से हो रहा है। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की तैयारी पूरी हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने जा रही है। ऐसे में इस बात की खूब जिज्ञासा है कि सूर्या अपनी कप्तानी के पहले टी20 मुकाबले में किस तरह की प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। टीम में कई नए खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में टीम का संयोजन करना सूर्यकुमार यादव के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। आइए समझते हैं कैसी होगी पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन।श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार बैटिंग में विकल्प को चुनने में परेशान नहीं होंगे। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल निश्चित रूप से पारी का आगाज करेंगे। इसके अलावा तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं । चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, सूर्या के सामने रियान पराग और रिंकू सिंह के चुनाव में मुश्किल हो सकती है। रिंकू सिंह लगातार टी20 क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं। वहीं रियान पराग जिम्बाब्वे दौरे पर मौके को नहीं भुना पाए थे। रियान के साथ एक फेवर यह है कि वह बॉलिंग भी करते हैं। वहीं फील्डिंग में रियान और रिंकू दोनों बराबर है।संजू सैमसन को एक बार फिर से इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं मध्यक्रम की बात करें तो ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का खेलना तय है। वहीं शिवम दुबे को लेकर सोच विचार जरूर किया जाएगा। रविंद्र जडेजा के नहीं होने से अब अक्सर पटेल स्पिन ऑलराउंडर के तौर दिखेंगे। इसके अलावा स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है।श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में तीन तेज गेंदबाजों को मौका मिला है। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद। इसमें से अर्शदीप और सिराज का लगभग खेलना तय है जबकि खलील को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं हार्दिक और शिवम दुबे के साथ दो अतिरिक्त तेज गेंदबाजी का विकल्प भी टीम इंडिया के पास है।

कैसा है भारत और श्रीलंका के बीच टी20 में रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में भारत और श्रीलंका की टीम 29 बार एक दूसरे से टकराई है। इसमें से 19 मौकों पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं श्रीलंका की बात करें तो वह सिर्फ 9 मुकाबलों में ही बाजी मार पाई है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा रहा जिसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button