28 ट्रेने रद्द, अपनी ट्रैन के बारे में पता करके ही निकलें

रायपुर। यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें। रायपुर से होकर से चलने वाली 28 ट्रेनों को एसईसीआर ने रद्द कर दिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन का यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई के रूप भी बदले गए हैं।  दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत राउरकेला स्टेशन में काम किया जाएगा। इस नॉन इंटरलॉकिंग काम को करने के लिए कुछ ट्रेनें 29 सितंबर से से 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

कैंसिल ट्रेनें
    12 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  
    14 अक्टूबर को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    13 अक्टूबर को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    15 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    12 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    15 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    14 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    17 अक्टूबर को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    14 अक्टूबर को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    15 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    13 अक्टूबर को वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    16 अक्टूबर को जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
     2 अक्टूबर को नांदेड़ से चलने वाली 12767 नांदेड़-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
     4 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    11 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    12 अक्टूबरको जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    11 अक्टूबर को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    12 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।  

दो दिन होने वाली ट्रेनें
     1 और 15 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    30 सितम्बर और 14 अक्टूबर को सांतरागाछी से चलने वाली 20822 सांतरागाछी-पुणे हमसफर  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
     2 और 16 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    2 और 16 अक्टूबर को सूरत  से चलने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    7 और 14 अक्टूबर को मालदा से चलने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
     3 और 17 अक्टूबर को कुर्ला से चलने वाली 22511 कुर्ला-कामाख्या  एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    8 और 11 अक्टूबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    9 और 13 अक्टूबर को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    7 और 14 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    10 और 17 अक्टूबर को भुज से चलने वाली 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    30 सितम्बर और 14 अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला  एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
    29 सितम्बर और 13 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना  एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

तीन दिन रद्द होने वाली ट्रेनें
    29 सितम्बर, 6 और 13 अक्टूबर, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    1, 8 और 15 अक्टूबर, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    1 अक्टूबर तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।    

चार दिन से अधिक रद्द होने वाली ट्रेनें
    29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    29 सितम्बर से 03 अक्टूबर, 08, 10 से 14 अक्टूबर तक राजेंद्रनगर से चलने वाली 12388 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
    30 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 08, 11 से 15 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 12387 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
    29 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button