स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर कार्यक्रम निरंतर जारी

बालोद । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बुधवार 27 नवंबर को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिवनी में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छाग्राही दीदीयों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान डाॅ. कन्नौजे ने स्वच्छ पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए कम से कम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें जिससे प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बिना स्वस्थ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ पर्यावरण हेतु अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज देव सहित ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं स्वच्छाग्रही दीदीयों के अलावा बड़ी संख्या में  ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वच्छाग्राही दीदीयों द्वारा स्वच्छता रैली, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’ थीम अंतर्गत 19 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत 19 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक मिशन फंक्शनेलिटि अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का रिपेयर, रिस्टोर तथा रिफाईन पर ध्यान केन्द्रित करना तथा व्यक्तिगत शौचालय व सामुदायिक शौचालय के सौंदर्याकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह 05 दिसम्बर से 09 दिसम्बर तक शौचालय की क्रियाशीलता में सुधार, पेंटिंग सामुदायिक सहभागिता, बेस्ट शौचालय का आंकलन हेतु सर्वेक्षण एवं 10 दिसम्बर को अभियान का समापन, बेस्ट शौचालय को अवार्ड का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button