स्वरा भास्कर ने बेटी संग खेली होली लेकिन पति पर नहीं लगा रंग, लोगों ने पूछा- शौहर का रोजा है! मिला करारा जवाब

स्वरा भास्कर अब लोगों से तंग आ चुकी हैं और हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी अपनी बात खुलकर रखी है। अपनी बात कहने के लिए मशहूर एक्ट्रेस ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया जिन्होंने सवाल किया था कि उनके पति फहाद अहमद ने इस साल होली क्यों नहीं खेली। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फहाद के होली समारोह में न आने पर कमेंट करते हुए धर्म और फेस्टिवल के बारे में अनावश्यक कमेंट किया।