हनुमान की भूमिका के लिए महेश बाबू का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, एसएस राजामौली बोले- RRR से भारी है तैयारी
फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली पहली बार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल रखा गया है ‘एसएसएमबी 29’ जो फिलहाल अस्थायी है। हाल ही में ‘आरआरआर’ डायरेक्टर ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर हिंट दिया और एक जरूरी अपडेट भी शेयर किया है।Gulte.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एसएस राजामौली ने इंटरनैशनल जर्नलिस्ट्स से बात की और कहा है, ‘मुझे जानवरों से प्यार है और मैं पहले भी अपनी फिल्मों में उनका इस्तेमाल करता रहा हूं। मुझे पूरा यकीन है कि मैं अपनी फिल्म आरआरआर से ज्यादा जानवरों का इस्तेमाल करूंगा।’इस ताजा अपडेट ने यकीनन महेश बाबू के फैन्स और सभी फिल्मी लवर्स का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है।