हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार:रोहतक में सूटकेस में मिली थी लाश

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल के मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बीती रात दिल्ली से 2 लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ के बाद एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।
आरोपी का नाम सचिन है। वह बहादुरगढ़ के पास एक गांव का रहने वाला है। हालांकि, इस बारे में पुलिस का अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले रविवार को हिमानी की मां सविता ने दावा किया था कि हिमानी ने उसे बताया था कि वह 28 फरवरी को कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जा रही हूं। इसके बाद उसका फोन स्विच्ड ऑफ आया।
मोबाइल चार्जर की केबल से गला घोंटने की आशंका यह भी पता चला है कि सचिन ने हिमानी की हत्या मोबाइल चार्जर की केबल से गला घोंटकर की है। आरोपी मोबाइल एसेसरीज की दुकान भी चलाता है। दोनों के बीच क्या बात हुई थी पुलिस इस एंगल को लेकर जांच आगे बढ़ा रही है।
सोशल मीडिया पर मिले, एक साल से एक-दूसरे को जानते थे सचिन और हिमानी सूत्रों का कहना है कि बहादुरगढ़ के सचिन और हिमानी की एक साल पहले सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई थी। हिमानी और सचिन एक-दूसरे को करीब एक साल से जानते थे। सचिन का हिमानी के घर पर आना-जाना भी था।
हुड्डा के प्रोग्राम में शामिल होने का कहकर गई…इसके बाद हो गई लापता इससे पहले रविवार को हिमानी की मां सविता ने दावा किया था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रोग्राम में हिमानी को शामिल होना था। इसके बाद बेटी लापता हो गई और 1 मार्च को उसका शव सांपला के पास सूटकेस में मिला।
इन आरोपों के बाद हिमानी नरवाल की मां की अनुमति मिलने पर पुलिस ने रविवार शाम शव का पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन परिवार ने डेडबॉडी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को रोहतक PGI की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। उधर, पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में उनका कोई कार्यक्रम ही नहीं था।
विनेश फोगाट ने किया पोस्ट, बहन हिमानी को जल्द न्याय मिलेगा जुलाना से कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने हिमानी नहरवाल की हत्या को लेकर अपने एक्स हैंडल पर लिखा…बहन हिमानी की हत्या ने हमें झकझोर कर रख दिया है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि परिवार को इस अपार दुःख में शक्ति मिले। इस निंदनीय कृत्य के दोषी के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।महिलाओं को हमेशा हिंसा का शिकार बनाया जाता है और यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ।क्या इस समाज में ऐसे ही महिलाओं के खिलाफ अन्याय जारी रहेगा? महिलाओं की सुरक्षा किसी भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, परंतु यह सरकार बार-बार जुर्म रोकने में असक्षम साबित हो रही है । उम्मीद है कि बहन को जल्दी ही न्याय मिलेगा।