6 गेंदों पर 10 रन, फिर 3 गेंद पर 3 लगातार विकेट… नेपाल से किसी ने नहीं की थी ऐसी उम्मीद, जबड़े से खींचा हारा हुआ मैच

नई दिल्ली: नेपाल ने T20 वर्ल्ड कप 2026 एशिया क्वालीफायर के सुपर सिक्स स्टेज की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। रविवार को अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड पर हुए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को आखिरी गेंद तक चले मैच में एक रन से हरा दिया। यह मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं था, खासकर मैच का आखिरी ओवर जिसने सारा ड्रामा समेटे रखा।
आखिरी ओवर का रोमांच
UAE को जीत के लिए 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन चाहिए थे, लेकिन नेपाली गेंदबाजों ने दबाव को बखूबी संभाला। आखिरी की लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट गिरे, जिनमें दो रन आउट शामिल थे और इस नाटकीय मोड़ ने नेपाल को जीत दिला दी। इस जीत के साथ नेपाल इस क्वालीफायर इवेंट में अब तक अजेय रहने वाली एकमात्र टीम बन गई है।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बड़ा कदम
यह जीत नेपाल के लिए सुपर सिक्स चरण में एक शानदार शुरुआत है। इस चरण में 6 टीमें भाग ले रही हैं और इनमें से टॉप तीन टीमें अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले 20-टीमों के T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। नेपाल ने पहले भी जापान और कुवैत को हराकर ग्रुप स्टेज में अपना दबदबा बनाए रखा था। यह जीत T20 वर्ल्ड कप के लिए उनके सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी।