CBI चीफ बनकर ठगी का जाल रचता था 10वीं पास, Digital Arrest की धमकी से उड़ाए करोड़ों

भोपाल। डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का भय दिखाकर साइबर ठगी का आरोपित ऐशबाग भोपाल का रहने वाले राजा सेन उर्फ रियो को शाहजहांपुर यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भोपाल का यह युवक साइबर ठगी के दौरान खुद को सीबीआई चीफ बताकर लोगों को जेल भेजने के लिए धमकाता था। वह भोपाल की ऐशबाग कॉलोनी का रहने वाला है। 10वीं पास करने के बाद उसने पढ़ाई नहीं की। कुछ वर्षों से ठग गिरोह के संपर्क में आया तो फर्जी सीबीआई चीफ बनकर वीडियो कॉल पर रौब दिखाने लगा।

ठगों का सरगना 20 प्रतिशत कमीशन भेजता था

इसके बाद ठगों का सरगना उसे 20 प्रतिशत कमीशन भेजता था। वह रामचंद्र मिशन आश्रम के संस्थापक बाबूजी रामचंद्र जी महाराज के पौत्र शरदचंद से छह मई को एक करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। उन्हें डिजिटल अरेस्ट बताकर एक करंट अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कराए गए थे। उनसे ठगी में शामिल सात सदस्यों को एक जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के आधार पर ऐशबाग भोपाल का राजा सेन की संलिप्तता पता चली। वह टेलीग्राम ग्रुपों के जरिये ठग गिरोह से जुड़ा था।

रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाते थे

उनके लिए करंट एवं कॉरपोरेट अकाउंट की व्यवस्था करता था। इसके बाद गिरोह का एक सदस्य अचानक किसी को फोन लगाता। वह बातों में फंसने लगता तो गिरोह के अन्य सदस्य सीबीआई चीफ, कस्टम अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि भूमिकाओं में आकर रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाते थे। सर्विलांस के माध्यम से पुलिस एक आरोपित तक पहुंची, जिसके बाद सिरे जुड़ते गए। सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। धनराशि बरामदगी से लेकर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपितों से पूछताछ के आधार पर जल्द पूरे गिरोह का राजफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button