भोपाल के बड़ा तालाब की हद जानने निकलेंगे 15 पटवारी:कितने मैरिज गार्डन, फैक्टरी, कॉलेज-फार्म हाउस बने? जांच में पता चलेगा

भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब की हद जानने के लिए बुधवार को 15 पटवारी निकलेंगे। उनके साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक भी होंगे। सीमांकन में पता लगेगा कि बड़ा तालाब किनारे कितने मैरिज गार्डन, फैक्टरी, कॉलेज, स्कूल, फार्म हाउस या घर बने हैं? इनमें से कितने तालाब की जद में आ रहे हैं।
बुधवार से प्रशासन फिर से सीमांकन कार्य शुरू करेगा। बैरागढ़ की तरफ बड़ा तालाब में टीम सीमांकन करने उतरेगी। झील क्षेत्र में जिला व नगर निगम प्रशासन, टीएडंसीपी, वन विभाग की टीम ने कुछ दिन पहले सीमांकन किया था। 3 दिन में रेतघाट से लेकर खानूगांव तक सीमांकन किया जा चुका है। यहां पर कई कब्जे हैं।
नप्ती में पता चलेगा कि किसका कब्जा प्रशासन जब नप्ती करेगा, तब ही पता चल पाएगा कि किसने झील क्षेत्र में मैरिज गार्डन, कारखाने, स्कूल, कॉलेज, फॉर्म हाउस व घरों का निर्माण किया है। बता दें कि एक बार फिर भोजवैट लैंड के आदेश पर प्रशासन की ओर सीमांकन व नप्ती की जाएगी। इससे पहले भी सर्वे सीमांकन हुए हैं, लेकिन कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर नहीं चल सका है।
भैंसाखेड़ी तक सीमांकन होगा बैरागढ़ तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि खानूगांव में जिस जगह पर सीमांकन खत्म किया गया था, उसी जगह से जिला प्रशासन, नगर निगम, टीएडंसीपी, वन विभाग के अधिकारी व पटवारियों की टीम सीमांकन शुरू करेगी। बैरागढ़ क्षेत्र में भैंसाखेड़ी तक सीमांकन किया जाएगा।
टीटी नगर, हुजूर, शहर वृत से लगे हिस्से का सीमांकन शुरू नहीं प्रशासन ने अभी बैरागढ़ इलाके में ही तालाब का सीमांकन करना शुरू किया है। टीटी नगर, हुजूर, शहर वृत एसडीएम ने सीमांकन कार्य शुरू नहीं कराया है। तालाब का क्षेत्र बैरागढ़ के अलावा टीटी नगर, हुजूर, शहर वृत में भी आता है।