प्रतिबंधित कफ सिरप की 150 बोतलें सील, इनमें से 10 को जांच के लिए भेजा

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 17 बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टरों ने प्रतिबंधित कप सिरप की जांच के लिए अभियान शुरू किया। दवा बाजार में फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की टीम ने जांच के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप रेस्पिफ्रेश डी और एएनएफ की 150 से ज्यादा बोतलों को जब्त किया। इधर, इन कंपनियों ने भी मार्केट से स्टॉक वापस बुलाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के आधार पर दवाओं को वापस रीकॉल किया जा रहा है।
ड्रग डिपार्टमेंट के अफसरों ने बताया कि भोपाल में 15 इंस्पेक्टर दवा दुकानों की जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान स्टॉक, बिक्री रजिस्टर की भी जांच की गई। नए ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के 2,000 से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स की जांच शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सभी जगह मेडिकल स्टोर्स और कंपनी के सीएंडएफ का स्टॉक चेक किया जा रहा है। संदिग्ध सिरप को बाजार से वापस बुलाया जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को जरूरी दवा ही दी जाए। जबरन कोई दवा बच्चों को न दी जाए। प्रतिबंधित ड्रग के 10 से ज्यादा सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
- 15 इंस्पेक्टरों ने स्टॉक, बिक्री रजिस्टर और सीएंडएफ स्टॉक जांचा
बिना पर्चे दवा नहीं देने के निर्देश
केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर्स को सर्कुलर जारी किया गया है कि बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन कोई दवा न दी जाए। उन्होंने कहा एफडीए की कार्रवाई में संगठन पूरी तरह सहयोग कर रहा है। धाकड़ ने बताया कि रिटेल मेडिकल स्टोर्स संचालकों को ये निर्देश दिए गए हैं। हर दवा की निगरानी को लेकर सख्ती बरती जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न हो।
5 दुकानों से हुई सिरप की बिलिंग
भोपाल के बाजार में पांच एजेंसियों राहुल फार्मा, गुरुदेव ट्रेडर्स, प्रसिधि फार्मा, राजेन्द्र मेडिकल एजेंसी और राज मेडिकल एजेंसी से इन सिरप की बिलिंग हुई थी। एफडीए की टीम ने सभी दुकानों का निरीक्षण किया। तीन दुकानों से सैंपल लिए गए, जबकि दो दुकानदारों ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने पूरा बैच कंपनी को लौटा दिया था।
तमिलनाडु और गुजरात की कंपनी की सिरप अमानक मिली
एफडीए की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि कुछ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक खतरनाक रासायनिक तत्व की मात्रा तय सीमा से अधिक हैं। अब तक राज्य में जांचे गए 19 सैंपल्स में से तीन कफ सिरप अमानक पाए गए हैं। इनमें तमिलनाडु की कंपनी की कोल्ड्रिफ और गुजरात की कंपनी की री-लाइफ, रेस्पिफ्रेश टीआर में गड़बड़ी पाई गई थी।