
भोपाल। कोलार इलाके में आग से झुलसकर एक युवक की मौत हो गई। युवक के घर में रखे गैस सिलेंडर में लीकेज था, उसने दिन में चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस का चूल्हा जलाना चाहा तो घर में आग लग गई और उसका 80 प्रतिशत शरीर इसमें जल गया।
घटना 31 जुलाई की है, बीते तीन दिनों से युवक का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था और शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मामले की जांच कर रहे कोलार थाने में पदस्थ एसआइ जोगेंद्र नेगी के मुताबिक 40 वर्षीय राजेंद्र सिंह राजपूत हरदा का रहने वाला था।
वह पिछले माह घटना से सिर्फ चार दिन पहले काम की तलाश में भोपाल आया था और सर्वधर्म नगर में अपने साले के किराये के कमरे में रूका था। 31 जुलाई की दोपहर को वह नहाकर वापस आया और चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस चालू करने का प्रयास किया तो पूरे कमरे में आग फैल गई।
युवक को कमरे से बाहर निकलने का जरा भी मौका नहीं मिल पाया और उसका 80 प्रतिशत शरीर आग में झुलस गया। उसे पड़ोसियों की सहायता से तत्काल हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन तीन दिन उपचार के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।





