पुणे में एनडीए के 149वें कोर्स की पासिंग आउट परेड के साक्षी बने 25 छात्र

सुकमा। जिले के स्कूली बच्चों के लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा, जब उन्होंने देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (छक्।) की भव्यता को न केवल करीब से देखा, बल्कि 149वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का प्रेरणादायक दृश्य भी अपनी आँखों से देखा।
कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन और जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी की निगरानी में सुकमा जिले के 25 छात्र-छात्राएं एवं 2 प्रभारी शिक्षक पुणे स्थित एनडीए के शैक्षणिक भ्रमण पर भेजे गए।
एनडीए की भव्यता देख रोमांचित हुए बच्चे
एनडीए के प्रवेश द्वार पर पहुँचते ही बच्चों के चेहरे पर उत्साह और गर्व छलक उठा। विशाल परिसर, अनुशासन का वातावरण और अकादमी की गौरवशाली विरासत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद बच्चों ने एनडीए की पासिंग आउट परेड का आनंद लिया, जिसमें थल सेना, नौसेना और वायुसेना के कैडेट्स ने अद्भुत तालमेल और शौर्य का प्रदर्शन किया। यह दृश्य बच्चों के लिए न केवल रोमांचक था बल्कि प्रेरणा से भर देने वाला भी।
एनडीए के गौरवशाली इतिहास और कार्यप्रणाली की जानकारी
भ्रमण के दौरान बच्चों ने जाना कि एनडीए विश्व की पहली त्रि-सेवा अकादमी है, जहाँ तीनों सेनाओं के कैडेट एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यहाँ बच्चों को शैक्षणिक संबद्धता, प्रशिक्षण प्रणाली, “सेवा परमो धर्म” जैसे आदर्श वाक्य और एनडीए की शौर्यपूर्ण परंपरा के बारे में भी बताया गया।
समाज सेवा और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़ा अनुभव
एनडीए भ्रमण के बाद बच्चों ने मधुरम स्वरूप सेवा समिति का दौरा किया, जहाँ वृद्ध एवं दिव्यांग जनों की सेवा की जाती है। इस अनुभव ने उन्हें मानवता और सेवा भावना के महत्व से अवगत कराया।
इसके पश्चात बच्चों ने पुणे के बालाजी टेम्पल और विश्व प्रसिद्ध शिवसृष्टी का भ्रमण किया।
शिवाजी महाराज के पराक्रम, दूरदर्शिता और स्वराज्य की भावना आधारित प्रदर्शनी दुर्गा वैभव, शास्त्र चलन, राजसी किले, 4क् रायगढ़ शो, श्रीमंत योगी जैसी आकर्षणों ने बच्चों में इतिहास और राष्ट्रभक्ति के प्रति नई ऊर्जा भर दी। यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति की भावना को भी मजबूत कर गया जो सुकमा प्रशासन के प्रयासों को सार्थक बनाता है।





