3 दोहरे शतक और 32 शतक… लेकिन इन पारियों का क्या ही कहना, रोहित शर्मा को बनाया हिटमैन

क्रिकेट के खेल में एक से बड़े एक बल्लेबाज आए। लेकिन टीम इंडिया के हिटमैन ने अपनी एक अलग ही छाप दुनिया में छोड़ी है। खासकर वाइट बॉल क्रिकेट में तो रोहित के आस-पास भी बहुत कम ही बल्लेबाज खड़े होते हैं। सिर्फ वनडे क्रिकेट की ही बात करें तो रोहित के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके बारे में खिलाड़ियों को सपने भी नहीं आते होंगे। रोहित ने अपने वनडे करियर में कई बड़ी पारियां खेली हैं। ऐसी ही 5 खास पारियों के बारे में हम इस रिपोर्ट में बात करने जा रहे हैं।

जिस पारी ने बनाया चैंपियन

रोहित शर्मा के करियर की सबसे बड़ी पारियों में लिस्ट में टॉप पर तो चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई पारी ही आएगी। एक मुश्किल विकेट पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चेज करते हुए रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। रोहित को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

वनडे की सबसे बड़ी पारी

रोहित शर्मा की सबसे बड़ी वनडे पारी की बात करें तो वह श्रीलंका के खिलाफ ही आई थी। रोहित ने एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन कूट दिए थे। यह रोहित ही नहीं बल्कि वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी थी। रोहित ने इस पारी में 173 गेंदों का सामना किया था और कुल 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।

209 रन की पारी

रोहित शर्मा के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक डबल सेंचुरी है। बैंगलोर में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने 158 गेंद पर 209 रन बनाए थे। यह रोहित के करियर की पहली डबल सेंचुरी थी। रोहित के बल्ले से इस मुकाबले में कुल 12 चौके और 16 लंबे छक्के आए थे।

208 रन की भी एक पारी

श्रीलंका के ही खिलाफ रोहित वनडे में एक और डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। 2017 में मोहाली में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने नाबाद रहते हुए 208 रन की पारी खेल दी थी। रोहित की इस पारी में कुल 12 छक्के और 13 चौके शामिल थे। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 141 रन से जीता था।

 

वाका में खेली 171 रन की पारी

रोहित शर्मा ने एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में नाबाद रहते हुए 171 रन कूटे थे। यह मैच पर्थ के वाका मैदान पर खेला गया था। आमतौर पर इस मैदान पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं होती है। रोहित ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 7 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के हर एक गेंदबाज को धोया था।

 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की टीम को एक बार बुरी तरह धोया था। रोहित ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना किया था और 140 रन लगा दिए थे। रोहित ने इस मुकाबले में पाकिस्तान के हर एक गेंदबाज को धोया। रोहित के बल्ले से इस मुकाबले में कुल 14 चौके और 3 छक्के निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button