गुरुग्राम में बिल्डर के ऑफिस पर 30 राउंड फायरिंग:शीशे-लग्जरी गाड़ियां टूटी

हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-45 में बीती रात हथियारबंद बदमाशों ने MNR बिल्डर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लगातार 25 से 30 राउंड गोलियां चलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन ऑफिस की दीवारों और लग्जरी गाड़ियों पर गोलियों के निशान मिले हैं।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ। इसमें सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करवाने वाले कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि यह हमला आर्थिक विवाद के चलते किया गया। उसने स्पष्ट चेतावनी दी कि जिन लोगों पर उसका पैसा बकाया है, वे तुरंत चुका दें, वरना उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है। मौके से मिले कारतूस और धमकी भरे पोस्ट की टेक्निकल जांच कराई जा रही है।
गोलियों की आवाज सुन डरे लोग घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। सेक्टर-45 स्थित MNR बिल्डर के ऑफिस पर अचानक गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए। बदमाश करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने की घेराबंदी सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। ऑफिस के अंदर खड़ी लग्जरी गाड़ियों और शीशों पर गोलियों के साफ निशान मिले। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस भी बरामद किए हैं।
मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि उसने गोलियों की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ईवीआर पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल भगत सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
सोशल मीडिया पर धमकी, गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी फायरिंग के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा पोस्ट वायरल हुआ। इस पोस्ट में लिखा गया था,

हैलो, मैं दीपक नांदल। ये जो गुरुग्राम में फायरिंग करवाई है, ये हमने करवाई है। मेरे पैसे देने हैं और भाई, हमारे मामलों में मत उलझो, वरना अंजाम बुरा होगा।
हालांकि इस पोस्ट को शेयर करने के बाद आरोपी ने इसे डिलीट कर दिया। पुलिस ने इस पोस्ट की टेक्निकल जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट की लोकेशन और इसे डालने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। फिलहाल, पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए सभी एंगल से जांच कर रही है।
2019 से चल रहा है पैसों का विवाद दीपक नांदल ने अपने पोस्ट में दावा किया कि यह हमला पुराने आर्थिक विवाद की वजह से किया गया। उसने कहा कि उसका पैसा रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार पर 2019 से बकाया है। नांदल का आरोप है कि रकम न चुकाने के लिए नितिन तलवार अपना परिवार लेकर न्यूजीलैंड भाग गया।
नांदल ने धमकी दी कि जिन लोगों पर भी उसका पैसा बकाया है, वे तुरंत चुका दें। उसने साफ चेतावनी दी कि अगर किसी ने रकम नहीं लौटाई तो वह उनका भी यही हाल करेगा।
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से भी जुड़ रहा है मामला इस घटना को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से भी जोड़ा जा रहा है। इससे पहले फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गई थी और बाद में उसके फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों की जिम्मेदारी भी दीपक नांदल ने ही ली थी। पुलिस अब इन तीनों घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।