36वें दिन Kalki 2898 AD ने लगाई छलांग, हफ्ता बीतते ही Bad Newz और Deadpool and Wolverine का सूखा गला

बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को जहां दो नई फिल्‍में ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ रिलीज हुई है, वहीं गुरुवार को ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ ने भी अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। भारत में ओपनिंग वीकेंड में शानदार कमाई करने इस फिल्‍म की हालत वीकडेज में बिगड़ी चली गई। नतीजा यह हुआ कि पहले 7 दिनों में यह 100 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बनने से चूक गई है। दूसरी ओर, विक्‍की कौशल और तृप्‍त‍ि डिमरी की ‘बैड न्‍यूज’ को दो हफ्ते पूरे हो गए हैं, लेकिन इसका गला अब सूखने लगता है। टिकट ख‍िड़की पर सबसे अध‍िक चौंकाने का काम ‘कल्क‍ि 2898 एडी’ कर रही है। दो दिन से लाखों में कमाई कर रही यह फिल्‍म अब 36वें दिन एक बार फिर करोड़ के कारोबार तक पहुंच गई है।

नाग अश्‍व‍िन के डायरेक्‍शन में बनी सुपरहिट फिल्‍म ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ को सिनेमाघरों की सुस्‍ती का फायदा भी मिला है और नुकसान भी हुआ है। प्रभास, अमिताभ बच्‍चन और दीपिका पादुकोण स्‍टारर इस फिल्‍म ने जहां बंपर शुरुआत की थी, वहीं धीरे-धीरे इसकी रफ्तार कम होती चली गई। हालांकि, अच्‍छी बात यह रही कि बॉक्‍स ऑफिस इसके बाद रिलीज बाकी की फिल्‍में भी औसत कारोबार करती रहीं, लिहाजा ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ को फायदा मिला। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 दिनों में इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 635.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button