5 अक्टूबर को होगी कैबिनेट की बैठक:नर्मदा-कोपरा नदी प्रोजेक्ट को मिल सकती है मंजूरी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अघ्यक्षता में दमोह के सिंग्रामपुर में 5 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सीतानगर हवाई पट्टी, नर्मदा-सुनार-कोपरा नदी लिंक परियोजना और सिंग्रामपुर में पीपीपी मोड पर रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी मिल सकती है । सीतानगर हवाई पट्टी अभी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के पास है, जिसकी लीज खत्म हो गई है।
इसलिए इसे सरकार अपने हाथ में लेकर एयर स्ट्रिप के रूप में विकसित करेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर नर्मदा-सुनार-कोपरा लिंक परियोजना को सरकार की मंजूरी मिल सकती है। नरसिंहपुर जिले में बरमान स्थित नीमवाली घाटी के पास नर्मदा के पानी को सुनार नदी में डायवर्ट करने और सुनार से कोपरा नदी से जोड़ने के लिए 2016 में सर्वे हो चुका है। तब इसकी लागत 250 करोड़ आंकी गई थी, लेकिन यह परियोजना आगे नहीं बढ़ पाई। अब पथरिया विधायक और पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल ने इसे कैबिनेट में रखने का प्रस्ताव दिया है।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि सिंग्रामपुर में बिखरे ऐतिहासिक स्थल अब रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व का हिस्सा हैं। यहां पर अब पर्यटन की संभावनाएं ज्यादा बढ़ गई हैं। इसलिए सरकार इस क्षेत्र में रिसॉर्ट और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड पर निवेश ऑफर कर रही है। जो भी निवेशक यहां पर पयर्टन सुविधाओं के विकास के लिए आगे आते हैं, उन्हें राज्य सरकार की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएगीं।
सिंग्रामपुर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल
दमोह के पूर्व सांसद रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को सिंग्रामपुर में चल रही कैबिनेट बैठक की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। पटेल ने यहां प्रस्तावित लाड़ली बहना एवं स्व-सहायता समूह के कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया।
पटेल ने कहा कि रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती पर जब जबलपुर में कैबिनेट हुई थी, तब भी उन्होंने 5 अक्टूबर को 501वीं जयंती पर सिंग्रामपुर में केबिनेट का प्रस्ताव रखा था। मैं इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव का आभारी हूं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, दमोह विधायक जयंत मलैया, कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी उनके साथ मौजूद थे।