5 खतरनाक बल्लेबाज जिन से चैंपियंस ट्रॉफी में हर किसी को डर, एक से तो खौफ खाती है टीम इंडिया

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही 8 टीम में बहुत ज्यादा नए खिलाड़ी नहीं हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कम से कम बल्लेबाजी में मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ियों में कोई नया चेहरा उभर कर सामने आए। हर टीम के पास ऐसे तगड़े बल्लेबाजों की भरमार है, लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिनके ऊपर इस चैंपियंस ट्रॉफी में हर किसी की नजरें रहने वाली हैं।

शुभमन गिल करेंगे कमाल

वनडे फॉर्मेट में 60 की शानदार औसत और 101 से ज्यादा के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 7 शतक और 15 हाफ सेंचुरी लगाने वाले गिल ने 50 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें वो विराट कोहली से जिम्मेदारी लेने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दो दिग्गज अब भी गिल का मार्गदर्शन कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट गिल को सुपरस्टार से मेगास्टार में तब्दील कर सकता है।

टीम इंडिया का खतरा ट्रेविस हेड

पिछले कुछ साल ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के लिए सपने की तरह रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से नॉक आउट मुकाबलों में भारत को काफी परेशान किया है और पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर हेड एक बार फिर गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं। भारतीय फैंस को अब भी 19 नवंबर 2023 (वर्ल्ड कप फाइनल) का दर्द सालता है और हेड में विपक्षी टीमों का दिल दुखाने की क्षमता है।

हेनरिक क्लासेन के लंबे छक्के दिखेंगे

चाहे टी20 हो या वनडे जब कोई मैच का रुख बदलने वाले खिलाड़ी की बात करता है तो हेनरिक क्लासेन को भूलना बहुत मुश्किल है जो बिना किसी परेशानी के गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। उन्होंने ट्राई सीरीज में एक मैच खेला लेकिन 56 गेंद पर 87 रन बनाए और टॉप लेवल के पाकिस्तानी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बनाए। उन्होंने 58 मुकाबलों में 44 से अधिक के औसत और 117.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह एक और खिलाड़ी है जो विदेशी पिचों पर आक्रमण करना जानता है। आदिल राशिद और एडम जंपा के खिलाफ क्लासेन की जंग देखने लायक होगी।

 

डेवोन कॉनवे टिक गए तो मैच खत्म

कॉनवे का वनडे करियर छोटा है जिसमें उन्होंने केवल 33 मैच खेले हैं लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने दिखा दिया है कि वे अपनी इच्छानुसार गैप खोजने की क्षमता से मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं। वो स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चाहे पाकिस्तान हो या दुबई, टी20 लीग क्रिकेट या इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए एशिया के दौरों ने उन्हें यहां की परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान दिया है। अगर कॉनवे चल पड़े तो न्यूजीलैंड का काम आसान हो जाएगा।

सलमान आगा की तगड़ी फॉर्म

सलमान अली आगा का 45 से अधिक का औसत असाधारण तो नहीं है लेकिन जिन्होंने हाल ही में उन्हें बल्लेबाजी करते देखा है वे इस बात की पुष्टि करेंगे कि लाहौर का यह 31 वर्षीय बल्लेबाज आखिरकार अपनी पहचान बना रहा है। अगर ट्राई सीरीज को ट्रेलर माने तो उनके बल्ले से और भी बड़ी पारियां आने वाली हैं। वह एक क्लीन हिटर हैं और उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए बहुत समय है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 350 से अधिक के टागरेट का पीछा करते हुए जिस तरह चीजों को नियंत्रित किया वह असाधारण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button