5 दिग्गज खिलाड़ी जो टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा पाए, एक भारतीय धुरंधर का भी नाम

क्रिकेट का खेल काफी तेजी से बदला है। वनडे में दोहरे शतक लगने लगे हैं। टी20 में भी शतक लगाना अब बड़ी बात नहीं है। लगभग हर बड़े बल्लेबाज के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक है। हालांकि इसके बाद भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपने करियर में शतक ही नहीं लगा पाए। हम आपको 5 ऐसे ही दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक दर्ज नहीं है।
निकोलस पूरन
फ्रेंचाइजी क्रिकेट में निकोलस पूरन सबसे बड़े नाम के रूप में गिने जाते हैं। टी20 क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड दमदार है लेकिन इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा पाए। 106 मैचों में पूरान ने 136 की स्ट्राइक रेट से 2275 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 98 रन रहा।
शिखर धवन
इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन भी टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं लगा पाए। 115 मैच खेलने के बाद उन्होंने 136 की स्ट्राइक रेट से 2458 रन बनाए। मॉर्गन ने 14 फिफ्टी लगाए और सबसे बड़ी पारी 91 रनों की रही।
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज टॉप ऑर्डर के कमाल के बल्लेबाज थे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 99 रनों की है। सिर्फ एक रन से वह शतक चूक गए थे। 108 पारियों में हफीज के नाम 14 फिफ्टी हैं।
केन विलियमसन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केन विलियमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिनके नाम शतक नहीं है। 93 मैचों में विलियमसन ने 33 की औसत से 2575 रन बनाए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 95 रनों की है। वह अभी तक 18 फिफ्टी लगा चुके हैं।