ऑस्ट्रेलिया में भारतीय बल्लेबाजों की 5 सबसे बड़ी वनडे पारियां, दो बार लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है। ये सीरीज 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ही खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड कमाल का है। क्या आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन है। इस रिपोर्ट में हम टॉप 5 पारियों की बात करने वाले हैं।
रोहित शर्मा की तगड़ी पारी
रोहित शर्मा ने जनवरी 2016 में पर्थ के वाका मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है। उस समय पिच तेज और उछाल भरी थी जिस पर रन बनाना आसान नहीं था। लेकिन रोहित ने गजब का धैर्य और टाइमिंग दिखाते हुए भारतीय पारी को संभाला।
सौरव गांगुली की 141 रन की पारी
इसके बाद, सौरव गांगुली ने 2000 में एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ 141 रनों की यादगार पारी खेली थी। यह पारी कार्लटन एंड यूनाइटेड सीरीज का हिस्सा थी। 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गांगुली ने एक कप्तान की तरह खेलते हुए टीम को संभाला। उनकी पारी में गजब की शान और जुझारूपन देखने को मिला था।
युवराज सिंह की शानदार पारी
जनवरी 2004 में युवराज सिंह ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 139 रनों की तूफानी पारी खेली थी। यह पारी दबाव में उनके खेल की झलक दिखाती है। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए युवराज ने तब टीम को संभाला जब भारत 80 रन पर 3 विकेट खो चुका था। उन्होंने अपनी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता दिखाते हुए पारी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली।
रोहित शर्मा ने बनाए 138 रन
रोहित शर्मा का नाम एक बार फिर इस लिस्ट में आता है जब उन्होंने जनवरी 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 रन बनाए थे। शुरुआती विकेट गिरने के बाद रोहित ने धैर्य से खेलते हुए पारी को संभाला। उन्होंने सिंगल लेकर रन बनाए और ढीली गेंदों पर अपने खास अंदाज में चौके-छक्के लगाए।
वर्ल्ड कप में शिखर धवन की पारी
आखिर में शिखर धवन ने 2015 के वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी। उस मैच में ओपनिंग करते हुए धवन ने आत्मविश्वास और अंदाज के साथ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना किया। उस मैच में धवन प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।