9 खिलाड़ी मिल कर बना पाए सिर्फ 35 रन, ऐसी घटिया बैटिंग नहीं देखी होगी, पूरी टीम शर्मसार हो गई!

नई दिल्ली: मेजर लीग क्रिकेट के 26वें मैच में सिएटल ओकार्स को वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार मिली। वाशिंगटन फ्रीडम टीम कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सिएटल ओकार्स की टीम महज 17.4 ओवरों में सिमट गई। हालात इतने खराब रहे कि ओकार्स महज 19 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी। टीम के लिए सिर्फ हेनरिक क्लासेन इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ, इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके।

क्लासेन ने 39 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल, सौरभ नेत्रावलकर और जैक एडवर्ड्स ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि एक विकेट रचिन रविंद्र के हाथ लगा। इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम ने महज 9.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। फ्रीडम ने 29 के स्कोर पर मिचेल ओवेन (6) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद रचिन रविंद्र ने मुख्तार अहमद के साथ टीम को संभालने की कोशिश की।

प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर सिएटल ओकार्स
टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 23 गेंदों में एक छक्के और चार चौकों के साथ 32 रन की पारी खेली, जबकि मुख्तार अहमद तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 36 रन बनाकर नाबाद रहे। सिएटल ओकार्स की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और जसदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया। 9 में से 7 मैच जीतकर वाशिंगटन फ्रीडम की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, सिएटल ओकार्स 9 में से 6 मैच हारकर चौथे स्थान पर है। टीम के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका है। वाशिंगटन फ्रीडम के अलावा सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और टेक्सास सुपर किंग्स भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सिएटल ओकार्स के साथ एमआई न्यूयॉर्क और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के पास अगले दौर में पहुंचने का मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button