कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड किया बराबर, इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

नईदिल्ली

धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपने सीनियर महान सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। वह सचिन के 49 शतकों का रिकॉर्ड बराबर करते उससे पहले ही एक ऐसे रिकॉर्ड लिस्ट में टॉप (बैटिंग में टॉप 7 क्रम तक उतरने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में) पर पहुंच गए हैं, जिसे वह खुद कतई पसंद नहीं करेंगे। दरअसल, वह विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में खाता नहीं खोल सके और इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक बार डक पर आउट होने के मामले में सचिन के बराबर पहुंच गए हैं।

सबसे तेज 34 बार शून्य पर आउट

सचिन तेंदुलकर 664 मैचों के दौरान 34 बार शून्य पर आउट हुए, जबकि कोहली 513 मैचों में ही 34 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। टॉप-7 बैटिंग क्रम में उतरने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वालों में वीरेंद्र सहवाग 31 बार डक के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि रोहित शर्मा 30 बार शून्य पर आउट हुए हैं। सौरव गांगुली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। वह 29 बार शून्य पर आउट हुए हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के और भी करीब पहुंच गया है।

ओवरऑल सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • जहीर खान: 309 मैच में 44 बार
  • ईशान किशन: 199 मैच में 40 बार
  • हरभजन सिंह: 367 मैच में 37 बार
  • अनिल कुंबले: 403 मैच में 35 बार
  • विराट कोहली: 513 मैच में 34 बार

सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

  • मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): 495 मैच में 59 बार
  • कार्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज): 337 मैच में 54 बार
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 586 मैच में 53 बार
  • ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया): 376 मैच में 49 बार
  • स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): 344 मैच में 49 बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button