कौशल विकास घोटाला केस: चंद्रबाबू नायडू को कोर्ट से मिली जमानत, 52 दिनों से जेल में बंद थे पूर्व मुख्यमंत्री

तमिलनाडु
कौशल विकास घोटाला मामले में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को  उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सा आधार पर आगामी 28 नवम्बर तक के लिए अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी। न्यायमूर्ति तल्लाप्रगदा मल्लिकार्जुन राव ने चिकित्सा आधार पर नायडू को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत देने का आदेश दिया। चंद्रबाबू नायडू कौशल विकास घोटाला मामले में पिछले 52 दिनों से राजमुंदरी केंद्रीय जेल में बंद थे।   

जानें कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, ‘‘याचिकाकर्ता एरीथेमेटस पैपुलर रैश से पीड़ित है। उनकी चिकित्सकीय जांच करने के बाद डॉक्टरों की टीम की ओर से गत 14 अक्टूबर को प्रस्तुत मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ता 15 वर्षों से मधुमेह मेलिटस से पीड़ित हैं, जिसका लगातार इलाज चल रहा है। यह भी पता चलता है कि वह हाइपरट्रॉफिक ऑब्सट्रक्टिव काडिर्योमायोपैथी मामले में उनका हृदय संबंधी इलाज किया गया था। इसके अलावा उनकी बायीं आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ और डॉक्टर ने दाहिनी आंख का भी ऑपरेशन करने की सलाह दी है।''

एक लाख रुपए जमानत बांड भरने का निर्देश
न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता की चिकित्सकीय रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य स्थितियों की दर्दनाक और तनावपूर्ण प्रकृति को ध्यान में रखते हुए यह न्यायालय उन्हें आवश्यक चिकित्सा परीक्षण और उपचार के लिए अंतरिम जमानत देने के पक्ष में है। न्यायालय ने कहा कि चिकित्सकीय रिपोर्ट स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि याचिकाकर्ता को अपनी दाहिनी आंख पर मोतियाबिंद सर्जरी की आवश्यकता है। इसलिए, उसे उसी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति देना एक उचित प्रस्ताव है जहां उसकी बायीं आंख की सर्जरी हुई थी। न्यायालय ने नायडू को जमानत मंजूर करते हुए 1,00,000 रुपए का जमानत बांड भरने, अस्पताल में चिकित्सा उपचार का विवरण राजमुंदरी केंद्रीय जेल के अधीक्षक को एक सीलबंद कवर में और 28 नवंबर को शाम 5 बजे तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

पार्टी ने पटाखे चलाकर मनाया जश्न
इस बीच तेलुगू देशम पार्टी कार्यकर्ता राज्य भर में सड़कों पर उतर आए और पटाखे चलाकर नायडू को जमानत मंजूर किए जाने का जश्न मनाया। पार्टी नेताओं ने संवाददाताओं को बताया कि नायडू को एक विशाल रैली की शक्ल में राजमुंदरी केंद्रीय जेल से विजयवाड़ा ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नायडू कल या परसों भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के लिए तिरुमाला जाएंगे और वहां से हैदराबाद जाएंगे। वह हैदराबाद के एलवी प्रसाद नेत्र अस्पताल में अपनी दाहिनी आंख का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराएंगे। अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और दम्मलपति श्रीनिवास ने नायडू की ओर से दलीलें पेश कीं, जबकि अतिरिक्त महाधिवक्ता पी सुधाकर रेड्डी ने राज्य की ओर से दलीलें दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button