जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों के वोट काटने के लिए विपक्षी दल उतारे मिलते जुलते नाम वाले प्रत्याशी

 भोपाल

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और दमोह से भाजपा उम्मीदवार जयंत मलैया के अलावा तीन और जयंत चुनाव मैदान में है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया सहित कई भाजपा कांग्रेस विधायकों के सामने खड़े उनके नाम से मिलते जुलते उम्मीदवार इन प्रत्याशियों के लिए मुसीबत बन गए हैं। विधानसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव में जहां राजनीतिक दलों से टिकट न मिलने पर बागी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार जीत हार के समीकरण बिगाड़ते हैं तो वहीं जीत की संभावना वाले उम्मीदवारों के वोट काटने के लिए विपक्षी दल के प्रत्याशी इन उम्मीदवारों के नाम से मिलते जुलते नाम वाले डमी उम्मीदवारों को मैदान में उतार देते हैं, ताकि मतदाता दिगभ्रमित हो और वोट किसी और को मिल जाए।

दमोह में सबसे ज्यादा एक जैसे नाम वाले उम्मीदवार
दमोह विधानसभा क्षेत्र में यहां चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री जयंत मलैया के सामने तीन जयंत मैदान में है। इनमें एक जयंत, दूसरे जयंत कुमार और तीसरे जयंत भैया मैदान में है चौथे जयंत कुमार भी मैदान में थे लेकिन उनका नामांकन निरस्त हो गया। अटेर से चुनाव लड़ रहे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के सामने एक निर्दलीय उम्मीदवार अरविंद त्यागी चुनाव मैदान में है। वहीं मंत्री भूपेंद्र सिंह के सामने भूपेंद्र सिंह लोधी और भूपेंद्र भैया दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। रहली से कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह के सामने राष्ट्रीय समानता दल ने रविंद्र सिंह कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतार दिया है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से जहां कांग्रेस ने नीरज शर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं उनके सामने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नीरज शर्मा मैदान में डटे हुए हैं। रीवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र शर्मा मैदान में है तो वहीं उनके सामने भाजपा से भी राजेंद्र शुक्ला चुनाव मैदान में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button