शराब घोटाले में केजरीवाल ईडी के समन पर नहीं हुए पेश, BJP का बड़ा हमला, याद दिलाए पुराने दिन

नई दिल्ली

शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर पेश नहीं हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ा जुबानी हमला किया है। भाजपा ने उन्हें 'करप्शन का सागर' बताते हुए पूछा कि क्या वह भगवान हैं, जो एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुला सकती। भाजपा ने केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के दौरान का वक्त भी याद दिलाया जब उन्होंने सोनिया गांधी, लालू यादव समेत कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

अरविंद केजरीवाल ने ईडी समन पर कई सवाल खड़े किए तो पूछताछ की बजाय मध्य प्रदेश में चुनावी रोड शो के लिए निकल गए। भाजपा की ओर से मोर्चा संभालते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप संयोजक पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा, 'तीन दिन पहले मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज करते हुए कोर्ट ने जिस तरह की टिप्पणी की है उससे प्रतीत होता है कि 338 करोड़ रुपए की लेनदेन की बात स्थापित है। यह हजारों करोड़ का घोटाला है। कोर्ट ने कहा कि 338 करोड़ रुपए का मनीट्रेल मिला है। यह पूरे घोटाले का एक छोटा हिस्सा है।'

संबित पात्रा ने केजरीवाल की ओर से ईडी को भेजे गए जवाब का जिक्र करते हुए कहा, 'आप ने पूछा कि मुझे क्यों बुलाया। किस हैसियत से बुलाया गया। अरे अरविंद केजरीवाल जी ये जितने बंद हैं ना जेल के अंदर गागर, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सभी के आप सागर हैं। आप भ्रष्टाचार के सागर हैं। आप भ्रष्टाचार के स्रोत हैं। जहां से करप्शन का जन्म होता है और फिर वह सिसोदिया और संजय सिंह तक पहुंचता है। गागरों के सागर के रूप में आपको बुलाया गया है।' पात्रा ने कहा कहा कि यह वीआईपी सिंड्रोम है। क्या आप भगवान हैं कि कोई एजेंसी आपको नहीं बुला सकती।

दिवाली की दलील पर हैरानी: पात्रा
पात्रा ने दिवाली का हवाला देने पर केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने जल्दी ट्रायल पूरा करने को कहा है, लेकिन क्या कारण है कि केजरीवाल सहयोग नहीं कर रहे हैं। क्या मनीष सिसोदिया बेल पर बाहर आएं, क्या सिसोदिया अंदर ही रहें, चाहते क्या हैं आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो। मुझे तो आश्चर्य है कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) अपनी चिट्ठी में लिखा है कि दिवाली आ रही है इसलिए मुझे छूट दी जाए। आज दिवाली है तो पूछताछ ना करें, उसके बाद क्रिसमस होगा फिर न्यूईयर, फिर संक्राति आएगी तो ईडी आपसे पूछताछ ना करें। आपने यह भी कहा कि पांच राज्यों में चुनाव है। मतलब ED अरविंद केजरीवाल से पूछताछ ही ना करे क्योंकि कभी होली है तो कभी दीवाली है… यह केवल स्वीकार्यता है कि हमने चोरी की है…।'

याद दिलाए पुराने दिन
संबित पात्रा ने केजरीवाल की ओर से दूसरे नेताओं पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'ये वही केजरीवाल है जो बगल में फाइल दबाकर रोज कहते थे कि आज मैं शीला दीक्षित के खिलाफ खुलासा करूंगा। आज रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ खुलासा करूंगा। आज सोनिया गांधी के खिलाफ खुलासा करूंगा। आज लालू यादव पर खुलासा करूंगा। आप कुछ कागजों पर सवाल लिखकर लाते थे और तब सत्ता पक्ष, विपक्ष से मांगते थे। लेकिन आज जांच एजेंसी जब आपसे सवाल करना चाहती है तो आप भाग गए।'

AAP का पलटवार, BJP-ED में अंतर मुश्किल
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ED के नोटिस का जवाब अरविंद केजरीवाल ने भेजा। नोटिस में साफ नहीं था कि ईडी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाना चाहती है या आप संयोजक के रूप में या फिर नागरिक के रूप में। यह भी साफ नहीं था उन्हें गवाह के रूप में बुलाया गया है या आरोपी के रूप में…। ईडी का जवाब जवाब नहीं आया, जवाब देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आए। आज यह अंतर करना मुश्किल है कि ईडी ही भाजपा है या भाजपा ही ईडी है, सीबीआई ही भाजपा है या भाजपा ही सीबीआई है… एजेंसियों पर सवाल उठता है तो जवाब देने के लिए भाजपा के नेता सामने क्यों खड़े हो जाते हैं?'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button