CWC 23 : इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पूर्व बोले कमिंस- मैक्सवेल-मार्श की अनुपस्थिति आदर्श नहीं

अहमदाबाद
इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलिया को अपने स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी और कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप की अवधि को देखते हुए टीम में 15 खिलाड़ियों से ज्यादा को रखने की अनुमति दी जानी चाहिए। मैक्सवेल गोल्फ कार्ट से गिरने से चोटिल हो गए जबकि मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौट गए और इनकी वापसी का कोई निश्चित समय नहीं दिया गया है।

कमिंस ने कहा, ‘हां, ईमानदारी से कहूं तो यह दो महीने का टूर्नामेंट है। आप न्यूजीलैंड जैसी स्थिति में नहीं होना चाहोगे। उनके कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए, लेकिन सौभाग्य से वे केन (विलियमसन) को टीम में रखने में सक्षम रहे। लेकिन अगर अचानक से आपको उन्हें बाहर करना पड़ा तो मुझे लगता है कि यह क्रिकेट या विश्व कप के लिए अच्छा नहीं होगा।' उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि आप खिलाड़ियों को अन्य देशों से ले सकते हो, इसलिए मुझे हमेशा लगता है कि आपके पास हमेशा इतने खिलाड़ी होने चाहिए जितनी आपको जरूरत है और आप इनमें से चुनने में सक्षम रहे।'

कमिंस ने मैक्सवेल और मार्श की अनुपस्थिति के बारे में कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं है जबकि आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल स्थान हासिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हां, यह आदर्श नहीं है। दोनों अलग अलग समय टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रहे हैं। हम टूर्नामेंट के शुरू से ही जानते थे कि हमें पूरे 15 खिलाड़ियों की जरूरत होगी।'

कमिंस ने कहा, ‘मैं निश्चित नहीं हूं कि हमने लगातार दो मैचों में समान अंतिम एकादश उतारी हो। लेकिन हम जानते थे कि दो महीने के टूर्नामेंट के दौरान आपको चोट या चयन के कारण कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर अंतिम एकादश में बदलाव करना पड़ेगा।' कमिंस ने उम्मीद जतायी कि मैक्सवेल मार्श की तुलना में जल्दी मैदान पर उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैक्सी उम्मीद करता हूं कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे इसलिए वह बस एक ही मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उन्होंने कल अच्छी ट्रेनिंग की। मार्श के बारे में हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, वह निश्चित रूप से वापसी करेगा।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button