IND vs SA: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

कोलकाता
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला शुरू हो चुका है. कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान 'ईडन गार्डन्स' में दोनों टीमें आमने-सामने है. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम अतिरिक्त स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है.

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'बेहतर पिच है. मुझे इस मैदान पर मैच खेलना पसंद है. पूरी भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलना अच्छा लगता है. हमने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. आज का मैच अच्छा होगा क्योंकि पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच यह मुकाबला है.'

प्रोटियाज कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा, 'हम भी यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. लेकिन अब हमें चेज़ करना है. यह एक अच्छी चुनौती होगी. एक विभाग जिसमें हमें सुधार करना है वो है- जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करना (चेज़ के वक्त) आज हमारी टीम में एक बदलाव है. कोएत्जी की जगह तबरेज़ शम्सी खेल रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसैं, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी.

कैसा होगा पिच का मिजाज?
पिच के एक छोर पर ज्यादा स्पॉट हैं और दूसरे छोर पर कम स्पॉट नजर आ रहे हैं. यह थोड़ी धीमी दिखाई दे रही है. यानी पिच स्पिनर्स को अच्छी मदद मिल सकती है. पिच पर उछाल कम होगा. बल्लेबाजों को इसके मिजाज के मुताबिक जल्द खुद को ढालना होगा. पिच पर कुछ घास भी है. यहां पहले बल्लेबाजी करना बेहतर हो सकता है. कुल मिलाकर पिच पर गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button