मिजोरम में आज होगा मतदान, सभी तैयारियां पूरी, अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील

आइजोल
मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 40 सीटों पर आज मतदान होना है। इसके लिए राज्य में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीमाक्षेत्र से लगे लगभग 30 मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील घोषित किया है। मिजोरम से लगती म्यांमार और बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए राज्यभर में 1 हजार 276 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 149 दूरदराज के मतदान केंद्र हैं। सीमाक्षेत्र से लगे लगभग 30 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसके साथ ही सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मिजोरम राज्य में 40 सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। चुनाव में 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला राज्य के 8 लाख 57 हजार मतदाता करेंगे। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मिजोरम में एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। हालांकि, इस बार चुनाव मैदान में भाजपा भी पूरे दमखम के साथ उतरी है। वहीं, पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

सुरक्षा और शांति व्यस्था के लिए 1,274 मतदान केंद्रों पर 5 हजार मतदान कर्मियों को तैनात किया गया हैं। रविवार के दिन 86 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना हुए थे। आज भी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी रवाना होंगे। चुनाव के लिए मिजोरम-म्यांमार और बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मिजोरम में दुर्गम पहाड़ों पर मतदाताओं की बड़ी आबादी होने के कारण राज्य में 7 हजार से अधिक लोगों के लिए गृह मतदान की व्यवस्था की गई है। इनके लिए जहां डाक से मतपत्र भेजे जाने की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके अलावा अन्य कई दूर-दराज के इलाकों के लिए गृह मतदान की भी व्यवस्था की गई है। राज्य के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के तैनाती की गई है, ताकि स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो सके। दूरदराज के इलाकों में पहले ही पोलिंग ऑफिसर तथा प्रजाइडिंग ऑफिसर मतदान केद्रों पर पहुंच चुके हैं। चुनाव कराने की चाकचौबंद तैयारियां की गई है। मतदानगणना 3 दिसंबर को होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button