जवान के बाद बॉलीवुड में काम नहीं करेंगी साउथ एक्ट्रेस नयनतारा

मुंबई
 बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ''जवान'' इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए शाहरुख की ''जवान'' भी ''पठान'' जितनी ही कमाई करती नजर आ रही है। फिल्म ने रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन यह बात सामने आई है कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहीं साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा डायरेक्टर एटली से नाराज हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वह ''जवान'' के बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं करेंगी।

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा को अब ''जवान'' के बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज हैं, क्योंकि ''जवान'' में दीपिका पादुकोण का रोल काटकर उनका रोल बढ़ा दिया गया है। इसलिए नयनतारा का रोल किनारे कर दिया गया है।

नयनतारा ''जवाब'' का प्रमोशन करते हुए ज्यादा नजर नहीं आ रही हैं। इतना ही नहीं, फिल्म की सफलता के बाद मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नयनतारा मौजूद नहीं थीं। इस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख, दीपिका, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और एटली शामिल हुए।

इसी बीच फिल्म ''जवान'' 7 सितंबर को रिलीज हो गई। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की कमाई की। इसलिए ''जवान'' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। फिल्म ने अब तक 518 करोड़ की कमाई कर ली है। साथ ही 14वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की है। अगर ''जवान'' को दर्शकों का ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलता रहा तो यह जल्द ही ''पठान'' का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म ''पठान'' ने कुल 543 करोड़ की कमाई की।

 

जैस्मीन भसीन ने बताया भगवान गणेश को क्यों कहा जाता है विघ्नहर्ता गणेश

मुंबई
भगवान गणपति के आगमन पर अभिनेत्री जैस्मीन भसीन ने बताया कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता गणेश क्यों कहा जाता है और इस साल उन्होंने किस चीज के लिए प्रार्थना की। अभिनेत्री ने कहा, गणेश चतुर्थी सभी के लिए प्रासंगिक है और यह राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जाती है। मेरे पास अपने गृहनगर कोटा, राजस्थान से गणेश चतुर्थी की सुखद यादें हैं।

मैं बहुत सारी झाकियां देखती थी और इस अवसर के लिए तैयार होती थी और ढेर सारी मिठाइयां खाती थी।

मुंबई में उनका अनुभव और भी खास है। उन्होंने कहा, यहां आने के बाद मुझे एहसास हुआ कि गणपति का उत्साह कई दिनों तक चलता है। माहौल बिल्कुल बदल जाता है। जब से मैं मुंबई में हूं, मैंने अपने दोस्तों को घर पर गणपति लाते हुए देखा है, इसलिए मैं उनसे मिलने जाती हूं और मोदक भी खाती हूं।

आगे कहा, मुझे लगता है कि उत्सव शहर के मन और वातावरण के लिए बहुत शुद्ध है और गणेश को एक कारण से विघ्नहर्ता गणेश कहा जाता है। मुझे लगता है कि हमें ईश्वर के सामने समर्पण कर देना चाहिए, वह जानता है कि क्या सही है। आस्था पहाड़ों को हिला सकती है। मैं एक समय में एक दिन जीवन जीने में विश्वास करती हूं और मैंने सीखा है कि महत्वपूर्ण होना अच्छा है लेकिन अच्छा होना अधिक महत्वपूर्ण है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button