स्किन कैंसर होगा खत्म! दुनिया की पहली वैक्सीन का ट्रायल शुरू, ब्रिटेन के मरीज को लगाया गया टीका

लंदन: दुनिया में त्वचा कैंसर संबंधी पहले टीका परीक्षण में इस सप्ताह ब्रिटेन में पहले मरीज को शामिल किया गया। संबंधित परीक्षण त्वचा कैंसर की पुनरावृत्ति रोकने पर केंद्रित है। एमआरएनए आधारित प्रौद्योगिकी उन लोगों के लिए है जिन्हें पहले ही हो चुके कैंसर के सबसे गंभीर प्रकार मेलेनोमा को हटा दिया गया है। यह प्रौद्योगिकी कोविड रोधी कुछ टीकों में इस्तेमाल की गई प्रौद्योगिकी की तरह है। परीक्षण में यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल्स (यूसीएलएच) के डॉक्टर संबंधित टीके का इस्तेमाल अन्य दवा पेम्ब्रोलिज़ुमैब या कीट्रूडा के साथ कर रहे हैं जो कैंसर कोशिकाओं को मारने में प्रतिरक्षा प्रणाली की मदद करती है।
शुरुआती परीक्षणों में दिखा सकारात्मक असर
इस टीके को मॉडर्ना और एमएसडी ने विकसित किया है और इसे मरीज के लिए कुछ ही हफ्तों में बनाया जा सकता है। मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती परीक्षणों में मेलेनोमा के दोहराव में उल्लेखनीय कमी देखी गई। वैक्सीन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को लक्षित करने और नष्ट करने का निर्देश देकर काम करती है।