राजा भोज एयरपोर्ट के आसपास ट्रैफिक के सुचारू संचालन को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन
भोपाल। भोपाल विमानतल पर यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के लिए मंगलवार को निदेशक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भोपाल के कार्यालय में संयुक्त बैठक हुई। इसमें पुलिस प्रशासन एवं भाविप्रा के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान तय किया गया कि विमानतल पर व्यस्त समय में सुबह सात से नौ बजे तक एवं रात आठ बजे से 10 बजे तक यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा। हालांकि यह व्यवस्था अभी अस्थायी रूप से की जाएगी।
आगमन-निर्गमन की अलग व्यवस्था
इसके साथ ही विमानतल पर शीघ्र ही आगमन एवं निर्गमन की अलग-अलग व्यवस्था कर दी जाएगी। यहां पर आने वाले वाहनों की सीमित संख्या पर भी सहमति बनी। इस बैठक में संजय सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात, सुंदर सिंह कनेश, पुलिस उपायुक्त जोन -चार, रामजी अवस्थी, विमानपत्तन निदेशक, भाविप्रा, राजा भोज विमानतल, बसंत कौल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात, आलोक त्रिपाठी, संयुक्त महाप्रबंधक (संचार), सुनील बंसोड, संयुक्त महाप्रबंधक (एटीसी), विजय कुमार दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त जोन-चार यातायात, सुजीत कुमार तिवारी, एसीपी-निशातपुरा, सुनील मेहर, थाना प्रभारी गांधीनगर, गौरव मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (संचार)/विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी भाविप्रा भोपाल मौजूद थे।