पाकिस्तान में गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति को जिंदा जलाया:कुरान का अपमान करने का आरोप

पाकिस्तान में गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति को कुरान के अपमान करने के आरोप में जिंदा जला दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, घटना खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले के मदयान इलाके की है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हिंसा में 8 लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद इस्माइल था, जो मदयान घूमने आया था। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस बीच कुरान के कथित अपमान की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ ही देर बात गुस्साई भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया और संदिग्ध को अपने साथ ले गई। इस दौरान भीड़ ने स्टेशन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

भीड़ ने पहले मोहम्मद की पिटाई की फिर उसे जला डाला
अधिकारियों ने बताया कि पहले भीड़ ने मोहम्मद इस्माइल की जमकर पिटाई की और इसका वीडियो बनाया। भीड़ ने उसे तब तक मारा जब तक वो अधमरा न हो गया। इसके बाद भीड़ में से कुछ लोग अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लाए और इस्माइल पर डालकर उसे जला डाला।

इस्माइल चिल्लाता रहा कि उसने कुछ नहीं किया पर भीड़ ने उसकी एक न सुनी। जब तक वो मर न गया तब तक भीड़ वहां से नहीं हटी। इसके बाद भीड़ ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और वो वायरल हो गया। अभी पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाने की अपील की
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने एक पोस्ट में लिखा कि हमने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संज्ञान लिया है और मामले पर लगातार स्थानीय पुलिस के संपर्क में हैं। उन्होंने पुलिस से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन आधार पर कदम उठाने का आदेश दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने पूरी घटना को पागलपन कहा है। इसकी आलोचना करते हुए उन्होंने एक पोस्ट में लिखा आज हम एक समाज के रूप में आत्महत्या करने पर तुले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button