टहलने निकली बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटी

भोपाल। शहर के अवधपुरी थाना इलाके में घर के पास सड़क पर टहलने निकली बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार युवक सोने की चेन झपटकर फरार हो गया। घटना गुरुवार शाम की है। इस मामले में बाइक सवार संदिग्ध युवक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है घटनाक्रम

अवधपुरी थाना पुलिस के मुताबिक आधारशिला कालोनी में रहने वाली 66 वर्षीय बीणा पत्नी श्रीराम चौधरी रोजाना की तरह गुरुवार शाम पड़ोसी महिला के साथ कालोनी में टहलने निकली थीं। करीब सवा पांच बजे उन्हें महसूस हुआ कि किसी ने उनके गले पर झपट्टा मारा था। इससे उनका संतुलन भी बिगड़ गया था। जब वह कुछ सहज हुईं तो देखा कि उनके गले से सोने की चेन गायब थी। चेन में लगा पेंडल ब्लाउज में फंसा रह गया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी चेक किए। उसमें बाइक सवार एक संदिग्ध युवक नजर आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले हुलिये के आधार पर अज्ञात बाइक सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button