नाटो समिट में बाइडेन की जुबान फिसली:पहले जेलेंस्की को पुतिन फिर कमला हैरिस को ट्रम्प कहा, आलोचना पर बोले- इससे नुकसान तो नहीं हुआ

अमेरिका में बाइडेन की उम्र और उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच 81 साल के राष्ट्रपति ने नाटो समिट में कई लोगों के नाम गलत बोलकर अपनी राष्ट्रपति पद पर बने रहने की योग्यता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

नाटो समिट के दौरान बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को प्रेसिडेंट पुतिन कह दिया। कुछ ही देर बाद उन्होंने अपनी गलती दोहराई और वो अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम भूल गए और उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प बोल दिया।

एक दिन में 2 बार फिसली बाइडेन की जुबान
नाटो के 75 साल पूरे होने पर अमेरिका में 9 से 11 जुलाई तक एक समिट हुई। इसमें नाटो देशों के मेंबर मौजूद थे। समिट के आखिरी दिन, यानी कल देर शाम बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

बाइडेन अपनी बात खत्म कर जेलेंस्की को बुला रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अब मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति को बुलाना चाहूंगा। वे जितने साहसी हैं उतने ही समर्पित भी हैं। लेडीज एंड जेंटलमेन प्रेसिडेंट पुतिन।’

ये कहकर बाइडेन जैसे ही आगे बढ़े उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। वे तुरंत मुडे़ और कहा, ‘ प्रेसिडेंट पुतिन नहीं प्रेसिडेंट जेलेंस्की। मैं पुतिन को हराने पर इतना ज्यादा फोकस्ड हूं कि अब हमें इस पर चिंता करनी चाहिए।’

कुछ ही देर में गलती दोहराई
जेलेंस्की को पुतिन कहने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल सुधरा ही था कि बाइडेन ने एक और नाम गलत बोल दिया। एक रिपोर्टर ने बाइडेन से सवाल किया था कि अगर उनकी जगह डेमोक्रेटिक पार्टी कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाती है तो क्या वे ट्रम्प को हरा पाने के काबिल हैं?

इस पर बाइडेन कहते हैं, ‘अगर वाइस प्रेसिडेंट ट्रम्प राष्ट्रपति बनने के काबिल नहीं होतीं तो मैं उन्हें कभी उप राष्ट्रपति बनाता ही नहीं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी उप-राष्ट्रपति का नाम भूलता देखकर वहां मौजूद पत्रकारों से भी नहीं रहा गया, वे झुंझलाए और उनकी आवाज पूरे हॉल में गूंज उठी।

बाइडेन ने सफाई दी
कमला हैरिस और जेलेंस्की का नाम भूलने पर घिरने के बाद बाइडेन ने सफाई दी। उन्होंने कहा,’क्या इससे नाटो की कॉन्फ्रेंस को कोई नुकसान हुआ, क्या आपने इससे ज्यादा सफल नाटो कॉन्फ्रेंस देखी है। मैं पुतिन के बारे में बात कर रहा था। इसलिए उनका नाम बोल दिया। मैंने इसके लिए जेलेंस्की से माफी भी मांगी है।’

वहीं बाइडेन की जुबान फिसलने के बाद ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी उन पर हमलावर है। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्रूथ सोशल पर बाइडेन की गलती के साथ लिखा- बहुत बढ़िया जो बाइडेन।

ओबामा और नैंसी पेलोसी भी बाइडेन को लेकर चिंतित
CNN ने दावा किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए बाइडेन की उम्मीदवारी पर चिंता बढ़ती जा रही है। अब पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और नैंसी पेलोसी ने भी बाइडेन को लेकर चिंता जाहिर की है। जबकि, पेलोसी और ओबामा ही डेमोक्रेटिक पार्टी के 2 नेता थे जिन्होंने ट्रम्प से प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद हार पर बाइडेन का समर्थन किया था।

अब दोनों ने बाइडेन की उम्मीदवारी पर साथ में चिंता जाहिर की है। पेलोसी ने पार्टी के नेताओं से कहा है कि वे नाटो देशों के मेंबर्स के जाने के बाद ही इस मुद्दे पर बात करेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की अंदरूनी कलह बढ़ती जा रही है। इससे पार्टी को ट्रम्प को हराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button