‘मुन्ना भैया की आत्मा माफ नहीं करेगी आपको सीएम साहिबा’, बहते पानी में नहाती ‘माधुरी भाभी’ को देख बोली जनता

लंबे इंतजार के बाद ‘मिर्जापुर 3’ हाल ही में 5 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज हुआ। इसी के साथ इस सीजन को लेकर मिला-जुला रिएक्शन लोगों ने दिया। हालांकि, जहां इस सीजन में मुन्ना भैया के किरदार की कमी लोगों को खली वहीं उनकी पत्नी के किरदार में सीएम की कुर्सी पर माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार ने खूब रौनक बिखेरी। माधुरी भाभी ने मिर्जापुर की गर्दी का वर्चस्व ही खत्म करने की ठान ली और इसके लिए उन्होंने सही-गलत सबकुछ किया है। अब इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

‘गद्दी का वर्चस्व खत्म करने के बाद सीएम साहिबा”

एक यूजर ने लिखा है- गद्दी का वर्चस्व खत्म करने के बाद सीएम साहिबा। एक और ने कहा- सुबह-सुबह नहाने चली गईं, बह मत जाना नहीं तो सरकार गिर जाएगी। वहीं कुछ ने कहा है- मुन्ना भैया का सदमा? एक ने सवाल पूछा है- कानों में पानी नहीं जाता ऐसा करने से? वहीं कुछ ने सीजन में बदलते रिश्ते को लेकर कहा है- शरद शुक्ला के इतने करीब क्यों जाते हो, मुन्ना भैया की आत्मा माफ नहीं करेगी आपको। एक ने लिखा-माधुरी भाभी से चक्कर, मतलब मौत से टक्कर।

ईशा तलवार की कमाल की एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस किया

बता दें कि माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार की कमाल की एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस किया है। उनके मासूम किरदार ने इस शो में बड़े-बड़े फैसले लिए, जिसने कालीन भैया से लेकर बीना भाभी तक को हौरान किया है।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती हैं

ईशा तलवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जिनमें अपने ‘मिर्जापुर’ वाले किरदार से उलट काफी गॉरजस दिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button