रोहित शर्मा निकले मास्टरमाइंड, सूर्या के नाम पर गौतम गंभीर को किया राजी, कप्तानी की रेस में ऐसे पिछड़े हार्दिक पंड्या!

नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप 2024 की जीत और कप्तान रोहित शर्मा के टी-20 से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया अपनी रणनीति बना रही है, अगले कप्तान पर चर्चा तेज हो गई है। कप्तानी के लिए अब हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव दो प्रमुख उम्मीदवार हैं। हालिया मीडिया रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि सूर्यकुमार को पंड्या पर तरजीह दी जा सकती है। खराब फिटनेस रिकॉर्ड लंबे समय तक के लिए हार्दिक पंड्या की लीडरशिप को सवालों के घेरे में डालती है। सूत्र बताते हैं कि नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर और टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा दोनों सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं। गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले ही इस फैसले के बारे में पंड्या को बता दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सूर्यकुमार न केवल श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाली आगामी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को लीड करेंगे बल्कि टी-20 विश्व कप 2026 तक भारतीय कप्तान भी रहेंगे।

हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड

2015 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले हार्दिक पंड्या ने इस फ्रैंचाइजी के लिए 106 मैच खेले हैं, जिसमें 152.43 की स्ट्राइक रेट और 25.63 की औसत से 1692 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 31 मैच खेले हैं, जिसमें 37.86 की औसत और 133.49 की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए, जिसमें छह अर्द्धशतक शामिल थे। गेंदबाज के तौर पर पंड्या ने 137 मैचों में 33.59 की औसत से 64 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/17 था। एक कप्तान के रूप में, पंड्या ने 45 मैच खेले, जिसमें 57.77 के जीत प्रतिशत के साथ 26 मैच में सफलता हासिल की। गुजरात टाइटंस को पहली ही बार में उन्होंने चैंपियन तो दूसरी बार उपविजेता बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button