57 लाख लगाए और 110 करोड़ कमाए… जानिए अर्बन कंपनी में किसकी लगी लॉटरी

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स फर्म स्नैपडील और निवेश फंड टाइटन कैपिटल के फाउंडर कुणाल बहल और रोहित बंसल की लॉटरी लग गई है। उन्होंने 2015 में होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी में 57 लाख रुपये का निवेश किया था और इस पर उन्हें 200 गुना रिटर्न मिला है। सूत्रों के मुताबिक बहल और बंसल ने अर्बन कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 111 करोड़ रुपये में वी कैपिटल की कंपनी धारणा कैपिटल को बेच दी है। उनके अलावा कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने भी सेकेंडरी डील के तहत अपने स्टॉक ऑप्शन बेच दिए हैं। धारणा कैपिटल के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर Vamsi Duvvuri अर्बन कंपनी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल होंगे।

बहल ने अर्बन कंपनी से बाहर निकलने की पुष्टि की, लेकिन इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। टाइटन कैपिटल ने जिन अन्य निवेशों में 100 गुना या उससे अधिक रिटर्न बनाया है, उनमें ओला कैब्स, ऑफबिजनेस और क्रेडजेनिक्स शामिल हैं। बहल और बंसल ओला कैब्स से पूरी तरह निकल चुके हैं जबकि उन्होंने क्रेडजेनिक्स से आंशिक निकासी की है। ऑफबिजनेस में उनकी हिस्सेदारी बनी हुई है। टाइटन कैपिटल ने एक बयान में कहा कि अर्बन कंपनी अब मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। हम इसके शुरुआती दिनों से ही इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button