‘मैं कितना लकी हूं’, प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर निक जोनस ने किया प्यार का इजहार, लोग बोले- आप सच में Lucky हैं
प्रियंका चोपड़ा 18 जुलाई अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर यूं तो उनके चाहने वालों ने और अपने ने भी उन्हें बधाई दी है और पोस्ट किया है, लेकिन निक जोनस का पोस्ट सबसे खास है। दुनिया भर से उनके फैंस और सिलेब्रिटीज़ उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस के हसबैंड और हॉलीवुड सिंगर एक्टर निक जोनस ने भी वाइफ पर खूब सारा प्यार लुटाया है।
निक ने प्रियंका को बर्थडे विश करते हुए उनकी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं। इसी से साथ एक स्पेशल मेसेज भी लिखा है। बीवी के लिए किए गए निक के इस पोस्ट पर फैंस लगातार हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं।
‘आप जैसी महिला हैं, मैं कितना लकी हूं’
इंस्टाग्राम पर निक ने प्रियंका की चार तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आप जैसी महिला हैं, मैं कितना लकी हूं। हैपी बर्थडे माय लव।’
पहली तस्वीर में प्रियंका यलो स्विमसूट में पूल में नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह समंदर किनारे निक जोनस के साथ दिख रही हैं और दोनों एक-दूसरे को किस करते दिख रहे हैं। तीसरी फोटो में ग्रीन कलर के आउटफिट में धूप में सोफे पर बैठकर पोज देती दिख रही हैं और चौथे में ढलती शाम का खूबसूरत नजारा है और दोनों हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे से नजरें मिलाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों पर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए हैं। एक ने कहा- आप सच में लकी हैं जीजू। वहीं कुछ ने कहा- प्रियंका भी लकी हैं।