रिटेल का किंग कौन… मुकेश अंबानी और राधाकिशन दमानी को फिर से टक्कर देंगे बियाणी

नई दिल्ली: किशोर बियाणी (Kishore Biyani) ने करीब एक दशक तक भारत के रिटेल सेक्टर में एकछत्र राज किया था। उनकी पहचान देश के रिटेल किंग के तौर पर थी। लेकिन फ्यूचर रिटेल (Future Retail) को उन्होंने फर्श से अर्श पर पहुंचाया था वह आज मुश्किलों में फंसी हैं। लेकिन बियाणी परिवार फिर से रिटेल सेक्टर में तहलका मचाने की तैयारी में है। किशोर बियाणी की बेटियां अवनी और अशनि बियाणी और भतीजा विवेक बियाणी ने थिएटर स्टाइल मल्टी-ब्रांड रिटेल फॉर्मेट ब्रॉडवे (Broadway) को को-प्रमोट करने के लिए अभिनेता राणा दग्गुबाती, एनारॉक और सलारपुरिया ग्रुप के साथ हाथ मिलाया है।
कैसा होगा स्टोर का फॉर्मेट
करीब 25,000 से 35,000 वर्ग फुट में फैले ब्रॉडवे स्टोर में 120 से 150 ब्रांड्स होंगे। बियाणी सिस्टर्स द्वारा लॉन्च फूड स्टोर एंड डाइनिंग कैफे Foodstories भी ब्रॉडवे का हिस्सा है। साथ ही इसमें सैलून, हेल्थ और वेलनेस कंसल्टेशन रूम, सैंपलिंग स्टेशन और स्टूडियो भी शामिल होंगे। केजरीवाल ने कहा कि ब्रॉडवे एक कार्निवाल है। यह अपने आप में एक अलग मॉडल है जिसमें डिजिटल और फिजिकल रिटेल को साथ मिलाया गया है। कंज्यूमर पहले से ही कंटेंट को ऑनलाइन एबजॉर्ब कर रहे हैं और उनके लिए इसे फिजिकली करना एक नेचुरल एक्सटेंशन है। इस तरह ब्रॉडवे आपको एक ही छत के नीचे ब्रांड, कंटेंट और एक्सपीरिएंस दे रहा है।