MP में पांच अगस्त तक बढ़ाई ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन की अवधि

भोपाल। प्रदेश में किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग अब पांच अगस्त तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। पहले उपार्जन की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन कई किसानों द्वारा स्लॉट बुक करने के बाद भी उपार्जन नहीं हो पाया और कुछ किसान स्लॉट बुक करने से वंचित हो गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर कृषि विभाग ने उपार्जन की अवधि पांच अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। किसान हित में लिए गए इस निर्णय पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया।कृषि मंत्री ने बताया कि स्लॉट बुकिंग के बाद भी उपार्जन नहीं होने और कुछ किसानों के द्वारा स्लॉट बुक न कर पाने की बात संज्ञान में आई थी। इसे लेकर मुख्यमंत्री से कुछ दिन और उपार्जन करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने किसानों के हित में स्वीकार करते हुए पांच अगस्त तक मूंग के उपार्जन का निर्णय लिया। इसके पश्चात सरकार द्वारा एक अगस्त से बुकिंग के लिये नए सिरे से स्लॉट खोल दिए गए हैं।

4,217 करोड़ रुपये की खरीदी मूंग

यहां पर यह बता दें कि इस सीजन में अभी तक प्रदेश में 1,87,194 किसानों से 5,12,247 टन मूंग का उपार्जन किया जा चुका है। इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 4217.48 करोड रुपये है। केंद्र सरकार ने 3.30 लाख टन मूंग खरीदने का लक्ष्य दिया था, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से इसे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा इसे लेने की सैद्धांतिक सहमति दी जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button