हॉकी पर वाइफ का नाम लिखकर अंग्रेजों को किया बर्बाद… हीरो श्रीजेश ने यूं लुटाया पेरिस में प्यार
नई दिल्ली: अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शूटआउट में भारत को 4-2 से रोमांचक जीत दिलाई। शूटआउट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश और खुश भारतीय टीम ने ब्रिटिश पर भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। भारतीय खेमे में जब भावनाएं उमड़ रही थीं, तब गोलकीपर श्रीजेश अपनी हॉकी स्टिक की ओर इशारा करते हुए दिखे, जिस पर उन्होंने अपनी पत्नी का नाम अनीश्या लिखा था।
उन्होंने जीत को पूरे देश के साथ-साथ अपनी पत्नी को भी समर्पित किया। इस जीत के साथ, पुरुष हॉकी टीम पेरिस खेलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई और लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की ओर अग्रसर है। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। रविवार को भारत की रोमांचक जीत तब हुई, जब अमित रोहिदास को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी के खिलाफ अपनी स्टिक उठाने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया, जिसके बाद उनकी टीम 10 खिलाड़ियों पर सिमट गई।