मुकेश अंबानी की रिलायंस ने भरा सरकार का खजाना, हरियाणा के सालाना बजट से ज्यादा पैसा दे दिया

नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने में कुल 1,86,440 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। यह पिछले साल के मुकाबले 9 हजार करोड़ रुपये अधिक है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हरियाणा का बजट 183,950 करोड़ रुपये था। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की सालाना वार्षिक रिपोर्ट में यह बात सामने आई। कंपनी ने इस दौरान सीएसआर मद में कुल 1,592 करोड़ रूपये खर्च किए जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 300 करोड़ अधिक है। मुनाफा कमाने में भी कंपनी अव्वल रही। वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स के बाद प्रॉफिट 79 हजार करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह पिछले वित्त वर्ष से 7.3 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल कंपनी का प्रॉफिट 73 हजार 670 करोड़ रुपये रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button