24 घंटे उड़ान के साथ ही भोपाल से पुणे के बीच शुरू होगी पहली लेट नाइट विमान सेवा

भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट एक अक्टूबर से 24 घंटे खुला रहेगा। इसके दूसरे ही दिन यानि दो अक्टूबर से भोपाल से पुणे तक पहली लेट नाइट उड़ान शुरू होगी। इंडिगो विमान कंपनी ने पुणे रूट पर उड़ान का स्लाट ले लिया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) एवं डीजीसीए ने हाल ही में भोपाल एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान की स्वीकृति दी है। सीआइएसएफ के जवानों की संख्या भी बढ़ना शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथाॅरिटी का यह निर्णय अब सार्थक होने जा रहा है।

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का हो रहा था प्रयास

अथाॅरिटी लंबे समय से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास कर रही थी। अथाॅरिटी ने देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों को देर रात की उड़ानों के लिए स्लाट देने की पेशकश की थी। इसके परिणाम अब आने लगे हैं। इंडिगो ने पुणे रूट के लिए स्लाट लेने के साथ ही शेड्यूल भी जारी कर लिया है।

रात्रि 1.10 बजे आएगी पुणे उड़ान

  • इंडिगो की प्रस्तावित पुणे उड़ान एक अक्टूबर को रात्रि 1.10 बजे (प्रभावी दिन दो अक्टूबर) को भोपाल पहुंचेगी।
  • उड़ान भोपाल से रात्रि 1.40 बजे पुणे के लिए टेकऑफ होगी। इंडिगो इस रूट पर 180 सीटों वाला बोइंग विमान प्रारंभ करेगी।
  • भोपाल से पुणे तक लंबे समय से डायरेक्ट उड़ान शुरू करने की जरूरत महसूस की जा रही थी।
  • जानकारी के अनुसार एयर इंडिया ने करीब दो साल पहले डायरेक्ट उड़ान बंद कर दी थी ।
  • अब फिलहाल यात्रियों के पास भोपाल शहर से कनेक्टिंग उड़ान से जाने का ही विकल्प है।
  • जानकारी के अनुसार पुणे रूट पर बड़ी संख्या में आइटी प्राफेशनल्स एवं छात्र सफर करते हैं।

नाइट पार्किंग फ्री, कई उड़ानें कतार में

24 घंटे उड़ान संचालन के साथ ही एयरलाइंस कंपनियों को विमानों की नाइट पाॅर्किंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। भोपाल में एयर टर्बाइन फ्यूल पर वेट की दर मात्र चार प्रतिशत है। माना जा रहा है इस फैसले से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार इस साल के अंत तक कई नई उड़ानें प्रारंभ हो सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button