अच्छा खाना खिलाया, नए कपड़े दिए, नाबालिग लड़की को 40 हजार में बेचने वाले थे, लोकेशन से पकड़े गए
उज्जैन। चामुंडा माता चौराहे से महिला-पुरुष ने बालिका का बुधवार को अपहरण कर लिया। दोनों उसे महिदपुर रोड के नारायण खेड़ी गांव ले गए थे। ग्रामीणों ने नाबालिग का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिससे उनको सूचना मिली कि बच्ची नारायण खेड़ी में दिखाई दी है।इस पर ग्रामीण गांव पहुंचे और बच्ची को महिला-पुरुष के कब्जे से छुड़ाया। दोनों आरोपितों को पुलिस के हवाले कर दिया। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आरोपित महिला व पुरुष ने एक और नाबालिग का 40 हजार रुपये में किसी से सौदा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देवासगेट थाना पुलिस ने बताया कि घटिया के जैथल टेक गांव से एक व्यक्ति बुधवार को बेटी का उपचार करवाने के लिए जिला अस्पताल लाया था। इलाज के बाद दोनों चामुंडा माता मंदिर में मिलने वाले भोजन को लेने के लिए खड़े थे। इस दौरान बेटी लापता हो गई थी।
नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह खाना लेने के लिए चामुंडा माता मंदिर के समीप खड़ी थी। इस दौरान महिला व पुरुष आए और उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था। इसके बाद दोनों उसे बस में बैठा कर ले गए थे।
दो-तीन दिन उसे अलग-अलग घरों में रखा और अच्छा खाना खिलाया तथा नए कपड़े भी पहनने को दिए थे। दोनों उसे किसी व्यक्ति को 40 हजार रुपये में बेचने की तैयारी में थे। आरोपित नारायण खेड़ी निवासी प्रमिला व उसके पति जितेंद्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।