पाकिस्तान, बांग्लादेश और अमेरिका से महंगा है भारत में पेट्रोल, कब मिलेगी राहत
नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमत में हाल में काफी गिरावट आई है और देश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती की संभावना बढ़ गई है। माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले आम लोगों को राहत मिल सकती है। आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने मार्च में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बावजूद भारत में पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन और अमेरिका से ज्यादा महंगा है। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के आसपास बनी हुई है। सरकार का कहना है कि अगर कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहती है तो पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की जा सकती है।