बिहार में सीमेंट का कारखाना लगा रही है JK Cement, जान लिजिए कितना होगा निवेश और क्या होगी उत्पादन क्षमता
नई दिल्ली: जेके ग्रुप (JK Group) की कंपनी जेके सीमेंट (JK Cement) बिहार में एक सीमेंट कारखाना लगाने वाली है। यह कारखाना बक्सर के आसपास होगा। उस कारखाने में ग्रे सीमेंट बनाने की योजना है। बक्सर प्लंट की क्षमता 30 लाख टन सालाना की होगी। इस कारखाने को लगाने के लिए कंपनी ने करीब 80 एकड़ जमीन ले रही है। सब चीज ठीक रहा तो अगले साल दिसंबर तक वहां से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।