कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण मैच की शुरुआत देर से हुई। इस दौरान जब भारतीय फील्डर मैदान पर उतरे तो एक बहुत ही मजेदार नजारा देखने को मिला। दरअसल विराट कोहली और रविंद्र जडेजा मिलकर अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के साथ मजाक कर रहे थे।
विराट और जडेजा ने उतारी नकल
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा बुमराह की नकल उतारते हुए दिखे। खास तौर से विराट कोहली ने जिस तरह से मुंह बनाकर रिएक्ट किया वह काफी मजेदार था। इसके बाद जडेजा ने भी बुमराह की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश की। इस दौरान इन तीनों के आस-पास कोचिंग स्टाफ भी खड़े थे जो देखकर हंसने लगे।
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की दमदार शुरुआत
बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शुरुआत दमदार रही। भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक मेहमान टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया। वहीं बांग्लादेश ने 74 रन बनाए। पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए दोनों विकेट आकाश दीप सिंह के खाते में आया। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रन से हराया था और अब उसका लक्ष्य 2-0 से सीरीज जीतने का है।