धरती को खोद कर यशस्वी जायसवाल ने पकड़ लिया गेंद, कभी-कभी देखने को मिलता है ऐसा कैच
कानपुर: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। आकाशदीप सिंह की गेंद पर यशस्वी ने एक हैरतअंगेज कैच लपका। यशस्वी का यह कैच इतना बेहतरीन था कि अंपायर को भी उस पर यकीन नहीं हुआ। पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आकाशदीप ने बांग्लादेशी बल्लेबाज जाकिर हसन को ऐसा छकाया कि वह जैसे-तैसे गेंद तक अपना बैट लेकर जा सके, लेकिन तब काफी देर हो चुकी थी।